जमशेदपुर: शारदीय दुर्गा पूजा 2024 की तैयारी से संबंधित जिला के दो अनुमंडलों में स्थित 11 प्रखंडों में आयोजित होने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों के पूजा के पूर्व तैयारी और समस्याओं को लेकर आज 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को अपराह्न 12:30 बजे दुर्गा पूजा के पहली तिथि के एक दिन पूर्व, पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर स्थित जिला उपायुक्त के कार्यालय में उपायुक्त महोदय से भेंटकर 26 सूत्री मांग -पत्र सह ज्ञापन -पत्र सौंपा।
