मानगो (जमशेदपुर): सावन माह के चतुर्थ सोमवारी के दिन मानगो के कई मंदिरों से कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने स्वर्ण रेखा नदी से जल भरकर शिवालय में जाकर जलार्पण किया।
मानगो पारडीह शिव मंदिर से निकाल के कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया रास्ते में महिलाएं ढोल नगाड़े के बीच बोल बम का नारा जमकर लगाए देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा कलश यात्रा में बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कालिका नगर शिव काली मंदिर, पारस नगर शिव मंदिर एवं जवाहर नगर रोड नंबर 4 के नीलकंठ महादेव मंदिर से भेज धूमधाम से कलश यात्रा निकाला गया डीजे और डंके के धूम में महिलाओं ने थिरकते हुए स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर मंदिर में पहुंचीं। बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह को मंदिर कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया विकास सिंह ने बताया कि पूरा मानगो शिवमय हो गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, भवानी सिंह, मनोज राय, उपेंद्र शर्मा, गोपी चौधरी ,सतेंद्र सिंह, संतोष चौहान, हेमंत सिंह, प्रमोद सिंह मालू की मुख्य भूमिका रही।