जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के हरदासवाली, अमरपुरा रोड स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे के नेतृत्व और गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद सौरभ जयपुर में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि होते ही सिटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 19 अक्टूबर 2025 को सटीक लोकेशन का पता लगाते हुए छापेमारी कर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ शर्मा पर कई संगीन मामले दर्ज
सौरभ पर 1 फरवरी 2024 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है। उस घटना में टकलू लोहार की मौत हो गई थी और बानेश्वर नामता उर्फ मानस गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में आठ आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि सौरभ तब से फरार था।
फरारी के दौरान सौरभ ने अपने गिरोह के साथ मिलकर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड पर राजा सिंह की हत्या कराई थी। इसके अलावा, बोड़ाम थाना क्षेत्र में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर गोलीबारी की घटना में भी उसका नाम सामने आया था।
अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य
पुलिस के अनुसार, सौरभ शर्मा कुख्यात अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य है। शहर में अवैध वसूली और दहशत फैलाने में उसकी प्रमुख भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में वह गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में लगा हुआ था।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस की टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के समन्वय से रणनीतिक कार्रवाई की। सौरभ की गिरफ्तारी से अमरनाथ गिरोह के नेटवर्क को करारा झटका लगा है और अब उसके सहयोगियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।














