---Advertisement---

18 वर्षों की उपलब्धियां आंदोलनों और संघर्ष की पटकथा समेटे प्रेस क्लब का जमशेदपुर का वर्षगांठ पर वेबसाइट लॉन्च

On: October 21, 2024 9:25 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर; 2006 से लगातार पत्रकारों की हित में लगा प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर ने अपनी 18वीं वर्षगांठ पर अपना खुद का वेबसाइट लांच कर दिया है। जिसे क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज के दिशा निर्देश और पूरी टीम के सहयोग से क्लब ने खुद का वेबसाइट तैयार किया है. यह पहला मौका है, जब प्रेस क्लब ने अपना खुद का वेबसाइट www.pressclubofjamshedpur.com तैयार किया है.


यह वेबसाइट हर मायने में अलग होगा. इसमें क्लब की गतिविधियों, सूचना, जानकारी के अलावा शहर के पत्रकार और पत्रकारिता से संबंधित रुचि कर इतिहास की जानकारी भी दी गई है. जमशेदपुर में प्रेस क्लब का गठन किस तरह और किन कारणों से हुआ इसका एक संपूर्ण इतिहास भी आर्टिकल के तौर पर दिया गया है.

वहीं 2006 से लेकर अब तक किन-किन लोगों ने क्लब की जिम्मेदारी को संभाल उनका भी फोटो युक्त प्रोफाइल दिया गया है. क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह वेबसाइट पत्रकारिता से जुड़े हर पेशेवर पत्रकार और पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी हो इसको ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है. इसमें आर्टिकल के लिए विशेष स्थान दिया गया है. आने वाले दिनों में इस बहुपयोगी बनाने की दिशा में काम चल रहा है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now