---Advertisement---

जमशेदपुर: बेटे ने छिड़का पेट्रोल, मां ने लगा दी आग; शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को जिंदा जलाकर मार डाला

On: February 19, 2025 4:46 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे एक बस्ती में रहने वाली महिला को उसके प्रेमी और घरवालों ने जलाकर मार डाला। महिला प्रेमी से शादी का दबाव बना रही थी। यह घटना बीती 11 फरवरी की है। आग लगने के बाद झुलसी महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान सोमवार की रात को महिला की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस में दर्ज शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने अस्पताल में मरने से पहले प्रेमी पर आरोप लगाया था। परिजनों के बयान के अनुसार, महिला बीती 11 फरवरी को प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर गई थी। इस दौरान सन्नी बाग, पिता कालू बाग, और भाई गोपी बाग ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले में सन्नी बाग की मां भी शामिल रही। इस दौरान मारपीट के बाद सन्नी ने उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसकी मां ने युवती को आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now