---Advertisement---

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर सोनारी शांति समिति ने टाटा स्टील प्रबंधन को लिखा पत्र, पवित्रता के मद्देनजर साफ-सफाई का आग्रह

On: September 27, 2024 4:40 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के महत्ता पवित्रता के मद्देनजर सार्वजनिक एरोड्रम मार्केट दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जुस्को के चीफ मैनेजर को पत्र लिखकर साफ सफाई करने का आग्रह किया है।


इसकी प्रति एसडीओ धालभूम, जीएनएसी के स्पेशल अफसर तथा सोनारी थाना प्रभारी को भी दी है।
इसमें बताया गया है कि यहां ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे बैठने से यातायात में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है  बाजार के बीच से होकर जा रहे टड्रेनेज लीकेज है और दुर्गंध फैल रहा है और जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसका समतलीकरण कर पेवर ब्लॉक लगाए जाने की जरूरत है। बाजार के तीनों गेट की मरम्मत होनी है और रास्ते को भी चौड़ा किया जाना जरूरी है।


पर्याप्त रोशनी के लिए हाई mask light भी लगना चाहिए।

सोनारी थाना के शांति समिति अध्यक्ष डॉक्टर अमल पात्रो के निर्देशानुसार शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी पूजा पंडाल के इर्द-गिर्द पर्याप्त Street लाइट व्यवस्था करने एवं क्षेत्र की सड़कों की मरम्मती करण की जरूरत पर बल दिया है। वहीं उन्होंने दुर्गा पूजा को जाने वाले रास्ते एवं विसर्जन मार्ग के सभी पेड़ों की टहनी की ट्रिमिंग को भी आवश्यक बताया है। शांति समिति के द्वारा उपरोक्त पत्र को शांति समिति के सदस्य अशोक सिंह एवं हरिदास के द्वारा सभी कार्यालय में समर्पित किया गया एवं पदाधिकारी गणों से निवेदन किया गया है कि दुर्गा पूजा के पूर्व सारी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर निदान किया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now