---Advertisement---

जमशेदपुर में 22 थाना प्रभारी और अधिकारियों का तबादला

On: September 12, 2025 8:39 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। SSP पीयूष पांडेय ने गुरुवार को एक साथ 22 थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस कार्रवाई को संगठनात्मक मजबूती और कार्य में पारदर्शिता लाने की पहल माना जा रहा है।

सबसे अहम बदलाव में बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को पदोन्नत कर मुसाबनी का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद और गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार दोनों को साइबर थाना भेजा गया है।

कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को अब बिष्टूपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत और जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी मधुसूदन डे को क्रमशः साइबर थाना और सोनारी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

साइबर थाना में पदस्थापित प्रवेश चंद्र सिन्हा को कदमा थाना प्रभारी तथा संजय सुमन को गोलमुरी थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, हरिऔंध करमाली का तबादला कर उन्हें मानगो यातायात थाना भेजा गया है।

इसी क्रम में, मुसाबनी के सर्किल इंस्पेक्टर संजय जनक पूर्ति को जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा को एमजीएम थाना का जेएसआई, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी राजीव कुमार-2 को कदमा थाना जेएसआई, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को बिष्टूपुर थाना जेएसआई और बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को मानगो थाना जेएसआई की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला थाना में भी बदलाव किए गए हैं। साकची महिला थाना प्रभारी मजूश्री कुंकल को घाटशिला महिला थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि जुगसलाई थाना की एसआई रूपा लाल अब साकची महिला थाना प्रभारी होंगी।

गोलमुरी पुलिस लाइन के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को धालभूमगढ़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कदमा थाना के अंकुर कुमार को गालूडीह थाना प्रभारी, मानगो थाना के एसआई अभिषेक कुमार को बड़शोल थाना प्रभारी, बिष्टूपुर थाना से कुमार सुमित यादव को गुड़ाबांदा थाना प्रभारी और एमजीएम थाना के पंचम तिग्गा को डुमरिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now