---Advertisement---

जमशेदपुर:बागबेड़ा आनंदनगर नाला जाम,पंचायत प्रतिनिधियों ने सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ ली सुध

On: March 25, 2025 9:54 AM
---Advertisement---

स्थाई समाधान हेतु बीडीओ से मिलेंगे, होगा नया नाली का निर्माण

जमशेदपुर : उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत स्थित आनंद नगर रोड नंबर 2 में नाला जाम हो जाने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किए। सरदार शैलेंद्र सिंह के आग्रह पर स्थानीय मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता भी पहुंचे।

इस दौरान स्थानीय लोगो ने भी नाला जाम होने के कारण मुख्य सड़क पर पानी का बहाव एवं कचरा का ढेर से गंदगी होने की समस्याओं से पंचायत प्रतिनिधियों सहित सरदार शैलेंद्र सिंह को अवगत करवाए।

स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि मुख्य सड़क पर पानी का बहाव होने से आवागमन ठप्प हो जाती है। संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। इस कारण नाला का कचरा साफ सफाई कर नया नाली का निर्माण करवाई जाए।

समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सरदार शैलेंद्र सिंह ने वीडिओ सुमित प्रकाश से मिलकर समस्याओं का निजाद दिलाने का आश्वासन दिए हैं वहीं मुखिया नीनु कुदादा योजना में नया नाली निर्माण कार्य को चढ़ाकर मुखिया निधि से निर्माण कार्य कराने की भी बात कही है। ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से स्थाई समाधान मिल सके।

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावे मुखिया नीनु कुदादा,उप मुखिया सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी अजय पांडे, गौतम पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बता दें कि जुगसलाई टैक्सपेयर्स संगठन के अजय पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now