जमशेदपुर:जनता के पहरेदार पर, खुद लटक रही है मौत की तलवार,सुंदरनगर थाना का छज्जा गिरा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला का सुंदर नगर थाना भवन इस कदर जर्जर हालत में पहुंच चुका है कि आए दिन छज्जा टूट टूट कर नीचे गिरता रहता है और जनता का पहरेदार के जीवन पर खुद लटक रही है मौत की तलवार। इस दिशा में यदि तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी भीषण अनहोनी की घटना घट सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात छज्जा बारिश के दौरान अचानक गिर पड़ा। संयोग से बारिश होने के कारण सभी अपने-अपने कक्ष में थे। यदि कोई वहां खड़ा रहता है या आता जाता रहता तो भीषण अनहोनी हो सकती थी।
पुलिसिया सूत्रों का कहना है कि अक्सर ऐसी घटना होती रहती है।अब आला अधिकारियों तक बात पहुंचाई जाएगी।
- Advertisement -