गढ़वा :- माझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अतर्गत राजा शू टेंट हाउस के आवास पर जन प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें जन प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष शायद अंसारी ने अपने क्षेत्रवाशियों को मुहर्रम पर्व को शांति, शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया। वहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम एकता मंच के तत्वधान में मुहर्रम के अवसर पर दिन शनिवार दोपहर 03 बजे स्थान बस स्टैंड में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है स्वागत समारोह में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अतल सिंह सरीक होंगे साथ ही क्षेत्र के गण्यमान लोग सासन-प्रसान को मुस्लिम एकता मंच कमिटी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि पूर्व में भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाया गया है इस बार भी शांतिपूर्ण वातावरण में ही मनाया जाएगा। मौके पर मीडिया प्रभारी शहबाज आलम एवम जन प्रगतिशील मुस्लिम एकता मंच के सदस्य लोग उपस्थित थे