ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: केतार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बलिगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता और  झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम ने तत्परता दिखाते हुए 40 वंचित लाभुकों को चिन्हित कर उनका फार्म भरवाया और मौके पर ही पेंशन स्वीकृत करवाई।

लाभार्थियों में सीता देवी, कबूतरी देवी, भागमती देवी, मंगल देवी, बिट्टन देवी, अमृता देवी, इंद्रावती देवी, जसू देवी, अग्नि देवी, पनपत्ती देवी, शकुंती देवी, ऐश्वर्या देवी, बलिशा देवी, नंदूषा देवी सहित कई वृद्ध महिलाएं शामिल हैं।

बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आगे भी नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय पर आकर अपना आवेदन जमा करें, ताकि किसी को भी पेंशन से वंचित न रहना पड़े।