---Advertisement---

केतार में जनता दरबार का आयोजन, 40 वंचितों को मिला वृद्धा पेंशन का लाभ

On: August 12, 2025 6:11 PM
---Advertisement---

गढ़वा: केतार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बलिगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता और  झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम ने तत्परता दिखाते हुए 40 वंचित लाभुकों को चिन्हित कर उनका फार्म भरवाया और मौके पर ही पेंशन स्वीकृत करवाई।

लाभार्थियों में सीता देवी, कबूतरी देवी, भागमती देवी, मंगल देवी, बिट्टन देवी, अमृता देवी, इंद्रावती देवी, जसू देवी, अग्नि देवी, पनपत्ती देवी, शकुंती देवी, ऐश्वर्या देवी, बलिशा देवी, नंदूषा देवी सहित कई वृद्ध महिलाएं शामिल हैं।

बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आगे भी नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय पर आकर अपना आवेदन जमा करें, ताकि किसी को भी पेंशन से वंचित न रहना पड़े।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now