---Advertisement---

चैंपियन ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत पर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, जमशेदपुर में जश्न

On: March 11, 2025 1:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: चैंपियन ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत पर जमशेदपुर की प्रमुख नाट्य संस्था, जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने अपने सोनारी स्थित अभ्यास कक्ष में विशेष आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के कलाकारों ने खुशी का इज़हार करते हुए जोशपूर्ण सॉन्ग गाए और एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जीत की खुशी मनाई।

संस्था के निदेशक ए. बाबूराव ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जीती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और इस जीत ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। बाबूराव ने आगे कहा, “जब देश की बात आती है, तो सचमुच भारतवासी होने पर गर्व महसूस होता है। भारत की क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और हम सभी भारतीयों का दिल जीत लिया।”

संस्था ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस खुशी के मौके पर नाट्य कला मंदिरम के सभी सदस्य एकजुट होकर भारत की इस उपलब्धि का जश्न मनाने में शामिल हुए, और यह क्षण उनकी नाट्य कला के प्रति समर्पण को और भी खास बना गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now