जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने जमशेदजी नसरवान की जयंती पर अपने उप कार्यालय सोनारी में टाटा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अंपने आस पास बच्चों और बड़ों के बीच टॉफी का वितरण किया।
इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी और निदेशक ए बाबूराव ने कहाआज 3 मार्च विशेष दिन, जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 186 वीं जन्म दिवस (जयंती) है। इन्होंने हरे भरे , स्वच्छ इस्पात और अद्भुत शहर की स्थापना कर यहां के लोगों को खुशहाल जीवन प्रदान किया। लौह नगरी यानि टाटा स्टील प्लांट का निर्माण कर विश्व में इस नगरी का नाम लौह नगरी के नाम से विश्व विख्यात है।
हमें जमशेदपुर शहर के निवासी होने पर गर्व हैं।आज के दिन से लगभग तीन दिनों तक पूरा टाटा नगर रौशनी से जगमगा उठता है। दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसे महान पुरुष को कोटि कोटि नमन । हमारी संस्था ही नही पूरा शहर चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, इन्हें नमन करती है।