मुरी:- मुरी के बा़ंसारुली मैदान में जे.सी.ए. क्रिकेट अकादमी मुरी एवं दांगी क्रिकेट अकादमी नामकोम के बीच बुधवार को पांच मैच का क्रिकेट सीरीज खेला गया, जिसमें आज सीरीज का पहला मैच खेला गया। खेल के पहले टॉस जीतकर दांगी क्रिकेट अकादमी नामकोम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में दस विकेट खोकर 163 रन बनाए वहीं दुसरी पारी में जे.सी.ऐ. क्रिकेट अकादमी मुरी ने दो विकेट खोकर 164 रन से मैच जीत लिया। पुरी मैच 35/35 ओवर का था। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच शिवम कुमार को दिया गया। शिवम ने 7 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए और 31 बोल पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं तुषार मांझी ने 52 बोल पर 62 रन बनाकर नाबाद रहा, रूद्र कुमार तांती ने 55 बोल पर 24 रन बनाए।