---Advertisement---

जेसीआई एक्सपो का संडे धमाल, उमड़ा जनसैलाब; आज आखिरी दिन

On: September 21, 2025 8:50 PM
---Advertisement---

रांची: मोराबादी मैदान में चल रहे जेसीआई एक्सपो में रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। 16 से 22 सितंबर तक आयोजित इस एक्सपो के छठे दिन करीब एक लाख से अधिक लोगों ने मेले का आनंद लिया। सभी हैंगर और स्टॉल पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे स्टॉल धारक काफी उत्साहित दिखे।

शनिवार को आयोजित मिडनाइट कार्निवल में भीड़ ने जमकर आनंद लिया। रविवार को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेले का समय बढ़ाना पड़ा। इसी दिन रक्तदान शिविर का समापन हुआ, जिसमें अब तक लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


आज एक्सपो का अंतिम दिन है। जो लोग अब तक नहीं पहुंच सके, वे रात 8 बजे तक मेला घूम सकते हैं। समापन समारोह शाम 4 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि होंगे जे.एफ.एस अंकुर झुनझुनवाला, नेशनल प्रेसिडेंट, जेसीआई इंडिया और मुख्य वक्ता होंगी जे.एफ.एस रखी जैन, पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट (2021)। विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.एफ.डी गौरव अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष (मंडल-3), जेसीआई इंडिया उपस्थित रहेंगे।

मेले के अंतिम दिन ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ रहती है और स्टॉल धारक विशेष डिस्काउंट देते हैं। यही कारण है कि आखिरी दिन बिक्री अपने चरम पर होती है। विशेषकर विदेशों से आए स्टॉल – अफगानिस्तान, ईरान, दुबई, तुर्की, सिंगापुर, थाईलैंड, कोरिया और मलेशिया – खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं अलीगढ़, हरियाणा, केरल, हैदराबाद, राजस्थान, लुधियाना, चंडीगढ़, मुंबई और बैंगलोर से आए उत्पाद भी ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now