ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता  अमित दत्ता

बुंडू : नगर क्षेत्र के जदयू कार्यालय में सैकड़ो लोगों ने सोमवार को राजा पीटर का दामन थामा। इस बीच समाज सेवी सुरेश स्वांसी के नेतृत्व में बुंडू तथा तमाड़ के सैकड़ो लोगों ने राजा पीटर पर आस्था रखते हुए जदयू का दामन थाम लिया वहीं बालू व्यवसाईयों की ओर से भी सूफेन महतो तथा राकेश साहू के नेतृत्व में दर्जनों बालू व्यवसाईयों ने राजा पीटर का दामन थाम कर राजा पीटर का समर्थन किया। इस मौके पर राजा पीटर ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस बीच विशेष रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश उरांव,बंटी मुंडा,रंजीत लाहेरी,भुला महतो,गादी महतो,बबलू महली, गोबिंद पातर,ज्योति महली,प्रभात पातर, जयराम मुंडा,मनसा महतो,लक्ष्मण महतो, धीरेन्द्र प्रसाद महतो,जमशेद आलम,मीनार अंसारी, गुड्डू महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।