जमशेदपुर: जेईई मेन-2024 मेंस परिणाम के बाद जेईई मेंस टॉपर्स 2024 सूची में साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा के छात्र अरिजीत मंडल ने 96.15 परसेंटाइल्स एवं आयूष कुमार ने 91 परसेंटाइल्स के साथ सफलता प्राप्त की है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन में कहा कि ये हमारे विद्यालय के प्रबंधक,प्राचार्य,और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चे भी शहरी क्षेत्र के बच्चों से कम नहीं है। बच्चों की सफलता पर स्कूल के साथ बच्चों के अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है। विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने बधाई देते हुए कहा कि इस परिणाम के आधार पर छात्र को देश के उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग संस्थाओं एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी ने भी बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने कहा कि यह सफलता बच्चे का अथक परिश्रम शिक्षकों का मार्गदर्शन, मेहनत का परिणाम है। विद्यालय परिवार की ओर से भी छात्र को शुभकामनाएं दी गई।