---Advertisement---

रामगढ़: गुरुद्वारा प्रधान के घर में चोरी, 5 लाख के जेवरात और नगद उड़ा ले गये चोर

On: January 9, 2025 1:51 PM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल कुजू गुरुद्वारा के प्रधान अरविंद सिंह बग्गा के पूरे परिवार के साथ शोभायात्रा में शामिल होने गए हुए थे। उसी दौरान बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने करीब पांच लाख के जेवरात और 29 हजार नगद की चोरी की है। अरविंदर सिंह बग्गा ने बताया कि हमारा पूरा परिवार मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के शोभायात्रा में शामिल होने गया था। करीब रात 11 बजे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। इस संबंध में अरविंदर सिंह बग्गा ने मामले की जानकारी कुजू ओपी पुलिस को दी। कुजू ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now