---Advertisement---

रांची: बेड़ो में ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात चोरी, गार्ड को बंधक बनाकर सुनसान जगह पर फेंका

On: November 28, 2025 11:48 AM
---Advertisement---

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार टांड इलाके में गुरुवार की देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने उत्तम ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

चैनल और शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर

जानकारी के अनुसार, चोर दुकान के चैनल गेट और शटर काटकर अंदर घुसे और शो-रूम में रखे कीमती आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। चोरी को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़ लिया, जिससे पूरी वारदात का वीडियो रिकॉर्ड मौजूद नहीं रहा।

रात्रि गश्ती कर रहे गार्ड को अगवा कर बांधा

चोरी के दौरान दुकान के आसपास गश्त कर रहे सुरक्षा गार्ड बहादुर ने जब आवाज देकर चोरों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। गार्ड के हाथ-पैर और मुंह बांधकर उसे दुकान के पीछे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने बहादुर को देखकर उसके हाथ-पैर खोले और पुलिस को घटना की सूचना दी। गार्ड के अनुसार, चोरों की संख्या करीब आठ से दस थी और सभी अच्छी तरह से संगठित लग रहे थे।

पुलिस ने की फोरेंसिक जांच, छानबीन तेज

घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान का निरीक्षण किया। पुलिस ने फौरन फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से विभिन्न सैम्पल और सबूत जुटाए। पुलिस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में रहने वाले दुकानदारों और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात के समय गश्ती बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now