हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टीबरियातू गांव में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहां ज्वेलरी कारोबारी कुलदीप सोनी के घर से करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और 1 लाख 70 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना विजयदशमी के दिन शाम करीब 4:30 बजे की है। उस समय कुलदीप सोनी अपने परिवार के साथ मेला देखने गए थे। जब वे वापस लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक तोड़ा गया था और उसमें रखे नकद व सभी कीमती जेवरात गायब थे।
चोरी गए गहनों में झुमका, चेन, टॉप्स, मंगलसूत्र, मांग टीका, लॉकेट, अंगूठी, हार, पायल सहित परिवार के सदस्यों के अन्य कीमती जेवर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी ही साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया।
कुलदीप सोनी ने बताया कि चोरी के बाद जब उन्होंने घर का मुआयना किया तो अलमारी और टीवी पर चोरों की उंगलियों के निशान भी दिखाई दिए। उन्होंने केरेडारी थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है और पड़ोसी मुन्ना वर्मा पर संदेह जताया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
हजारीबाग में बड़ी चोरी की वारदात: ज्वेलरी कारोबारी के घर से 1.30 करोड़ के जेवरात और 1.70 लाख नकद गायब

