ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के गृह, कारा एवम आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग द्वारा घोषित झारखंड आंदोलनकारी सह झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कु बोस ने एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय,साउथ ईस्टर्न रेल कोलकाता एवं सीकेपी कार्यालय, जमशेदपुर के सांसद श्री.विद्युत वरण महतो एवम उपायुक्त,पूर्वी सिंहभूम को अवगत कराते हुए मांग की है कि टाटानगर स्टेशन एरिया में सुलभ इंटरनेशनल सर्विस मुहैया कराई जाए।

उन्होंने कहा कि टाटा नगर जंक्शन के पार्किंग क्षेत्र या उससे निकट कोई क्षेत्र में बड़े पैमाने में इंतजार करने व ठहराव करनेवाले रेल यात्री,पोर्टर्स,ऑटो चालक एवं विजीटर्स के लिए एक अत्याधुनिक सुलभ इंटरनेशनल सर्विस का सुविधा मुहैया किया जाय।इस बात को श्री.बोस ने विगत कई वर्षों से नियमित

टाटानगर स्टेशन से यातायात करने के दौरान महसूस किया ओर नियमित यात्री,पोर्टर,ऑटो ड्राइवर,विजीटर्स सह प्रबुद्ध लोगों लोगों से अपना विचार को व्यक्त करने के उपरांत रेल विभाग के समक्ष कार्यालयों को इस बात को अवगत कराने की जरूरत समझा।

इसी उद्देश्य से आज एक ट्वीट के माध्यम से उपरोक्त विभागों एवम जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।इस विषय को झारखंड के दो कैबिनेट मंत्री माननीय श्री.चंपई सोरेन एवम बन्ना गुप्ता जी को भी अवगत किया गया है।इस सूचना को कोल्हान प्रमंडल के जनता को सूचनार्थ प्रेषित किया जा रहा है।