झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित, बेहतर राज्य बनाने के लिए आंदोलनकारी सामने आएं – पुष्कर महतो

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह (लातेहार):- झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लातेहार जिला के तत्वाधान में मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक के स्थित सम्मान समारोह व धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह से पूर्व झारखंड आंदोलनकारी ने जुलूस के रूप में पुरानी बस्ती बरवाडीह स्थित झारखंड आंदोलनकारी मुरलीधर प्रसाद के आवास से रेलवे स्टेशन बाबा चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात डा० भीमराव अंबेडकर चौक की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया.

आंदोलनकारियों ने मांग की है कि झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता समाप्त हो.झारखंड आंदोलनकारियों की अलग पहचान हो व ताम्रपत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाए.झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान मिलना चाहिए .झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान राशि समान रूप से 50-50 हजार रु.तक प्रति माह दिया जाए.झारखंड आंदोलनकारियों के नियोजन एवं रोजी- रोजगार में 10 पर्सेंट का क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड के तर्ज पर लागू हो.झारखंड आंदोलनकारियों का चिंहितिकरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए.चिन्हित हुए झारखंड आंदोलनकारियों के संपुष्टि के कार्य तेजी से हो एवं अधिसूचित कर जल्द से जल्द जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय सूची भेजा जाए.झारखंड आंदोलनकारियों का नाम गजट में जल्द से जल्द प्रकाशित हो.

चिंहित झारखंड आंदोलनकारियों का बकाया एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए.झारखंड आंदोलनकारियों को 2021 के स्थान पर 2015 से समान रूप से सम्मान का राशि का भुगतान हो एवं सरकार अपने संकल्प में शीघ्र संशोधन कर राज्य गठन की तिथि से सभी को सम्मान राशि दे.झारखंड आंदोलनकारियों को नियमित प्रति माह सम्मान राशि का भुगतान की गारंटी सुनिश्चित करे. निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, निशुल्क अंतर राज्य परिवाहन सुविधाए एवं शिक्षा की सुविधा के जी से पी जी तक तकनीकी शिक्षा सहित को दिया जाए. झारखंड आंदोलनकारी चिंहितिकरण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्राप्त राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाए. आंदोलनकारियों के नाम चौक चौराहा पर शिलालेख के माध्यम से स्थापित किया जाए. झारखंडियों के व्यापक हितार्थ में राज्य में समता जजमेंट लागू हो एवं 26 परसेंट रॉयल्टी का अधिकार मिले. साथ ही मंडल डैम का निर्माण शीघ्रता से करने एवं मंडल डैम से बरवाडीह तक जर्जर सड़क का निर्माण शीघ्र करने की मांग की गई.

इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रधान सचिव एवं संस्थापक पुष्कर महतो ने कहाऊ कि झारखंड राज्य को बेहतर राज्य बनाने के लिए लातेहार बरवाडीह के झारखंड आंदोलनकारियों को सामने आना होगा. सरकार आंदोलन कार्यों के संवैधानिक मांगों का निष्पादन जल्द से जल्द करें अन्यथा 5 फरवरी 2024 को झारखंड आंदोलनकारी गण राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन और फिर करें एवं सस्पेंड करने का काम करें. देश के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यहां के रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा राजकीय सम्मान देने का काम नही किये हैं.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष मुरलीधर प्रसाद चौरसिया ने कहां कि मंडल डैम एवं मंडल डैम से लेकर बरवाडीह तक जर्जर सड़क निर्माण करने की मांग की.
केंद्रीय सचिव अली हसन अंसारी ने कहां कि झारखंड आंदोलनकारी की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम लड़े हैं और आगे भी लड़के अपनी पहचान को मिटाने नहीं देंगे.

सामाजिक कार्यकर्ता हरि भगत ने कहां कि जन सवालों के प्रति यहां के शासन पर शासन गंभीर नहीं है यहां के लोग अपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह एवं संचालन वीरेंद्र ठाकुर ने की.

इस अवसर पर फ्रांसिस गुड़िया , ग्राम प्रधान चरकु सिंह, अलाउद्दीन खान मुस्लिम खान सुरेश भुइया, मोहन सिंह, ललन तुरी, निजाम अंसारी, बतासिया कुवर, मैत्री देवी, फुलवा कुवर, विजय सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, धुरबीगन सिंह, ललन यादव, फिरोज खान, निकोलस टोपनो, महेश प्रजापति राजनाथ सिंह, लहरूराम राजगोविंद सिंह, हरिनंदन उरांव, सुरेश उरांव, महेशी सिंह, शाहिद खान, सिराज खान, मनी देवी, संगीता देवी, अब्राहम, विजय गुड़िया, राधा देवी, मेरी गुड़िया, कामेश्वर यादव, केशर सिंह, महेश प्रजापति, रामदेव सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
Video thumbnail
विधानसभा में गूंजी सगमा की बिजली समस्या, विधायक अनंत प्रताप देव ने सब-स्टेशन की मांग उठाई
00:58
Video thumbnail
अमन साहू के अंत पर सियासी घमासान! पूर्व CM चंपई ने मांगी CBI जांच, पूर्व मंत्री मिथिलेश का बड़ा बयान
04:58
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फायरिंग व लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
03:31
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का खात्मा शुरू; बाबूलाल मरांडी ने सराहा, चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल!
03:02
Video thumbnail
गढ़वा विधायक को पागलखाने भेजने की मांग, झामुमो नेता बोले– कार्यकर्ता चंदा जुटाकर करेंगे इलाज का खर्च
02:34
Video thumbnail
श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह की पहली निशान यात्रा,भक्ति रस में खूब झूमी पुरुष महिलाएं बच्चे बोले...!
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles