---Advertisement---

सिमडेगा जेल में झारखंड एटीएस की छापामारी, गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे के पास से स्मार्टफोन बरामद

On: August 9, 2024 8:32 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: गुरुवार (8 अगस्त) को झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सिमडेगा पुलिस के सहयोग से सिमडेगा मंडल कारा में छापामारी की। छापामारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे आकाश राय के पास से स्मार्टफोन और सिम को बरामद किया गया है। एटीएस को सूचना मिली थी कि सिमडेगा मंडल कारा से अमन साहू गिरोह का सदस्य आकाश राय मोबाइल पर रंगदारी मांग रहा है। सूचना मिलने पर झारखंड एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी की। एटीएस की जेल में आने की खबर पाकर आकाश राय ने अपना मोबाइल सिम कार्ड निकाल कर छुपा दिया, लेकिन करीब पांच घंटे की तलाशी के क्रम में एटीएस ने मोबाइल ढूंढ निकाला। इस मामले में आकाश राय उर्फ मोनू के विरुद्ध एटीएस थाने में कारा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जेल से जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसी के माध्यम से आकाश राय अपने गैंगस्टर अमन साव और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क करता था। साथ ही झारखंड व छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आपराधिक गतिविधियाें को संचालित कर रहा था। झारखंड एटीएस की टीम अब आकाश राय के मोबाइल को खंगाल रही है। साल 2021 में अवैध हथियारों के साथ आकाश राय को गिरफ्तार किया गया था। तब से ही वह जेल में बंद है‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now