रांची/घाटशिला।
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, नामांकन 21 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।
इस सीट को लेकर झारखंड की राजनीति में एक बार फिर सियासी तापमान बढ़ने लगा है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारी तेज कर दी है। दोनों दल इस सप्ताह अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि रामदास सोरेन ने वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) को हराकर लगातार तीसरी बार यह सीट अपने नाम की थी।
रामदास सोरेन ने पहली बार 2009 में घाटशिला से जीत दर्ज की थी, हालांकि 2014 में वह बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से हार गए थे, लेकिन 2019 और 2024 दोनों में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए यह सीट फिर से झामुमो के खाते में डाली थी।
अब जबकि यह सीट उपचुनाव के लिए खाली हुई है, एक बार फिर घाटशिला की जनता के सामने यह सवाल है कि सत्ता की डोर किसके हाथ में जाएगी — झामुमो का जनाधार बरकरार रहेगा या बीजेपी फिर से वापसी करेगी।
प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Jharkhand By Election 2025: घाटशिला उपचुनाव में सियासी पारा चढ़ा, JMM-BJP में कड़ा मुकाबला तय

By NitikaSingh
On: October 13, 2025 3:12 PM

---Advertisement---











