झारखंड कैश कांड बड़ा एक्शन,मंत्री आलमगीर के ओएसडी संजीव और उनका नौकर जहांगीर गिरफ्तार
रांची: झारखंड में एक और कैश कांड में प्रवर्तन निदेशालय की सोमवार से आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही रेड में 35 करोड़ 23 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके नौकर जहांगीर आलम के यहां से नोटों का जखीरा बरामद हुआ था।जिन्हें गिनने के लिए मशीन मांगनी पड़ी थी। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर पर ईडी ने छापेमारी कर तकरीबन 35 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।जांच एजेंसी ईडी ने मौके पर नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें भी बुलाई।
- Advertisement -