---Advertisement---

ऐतिहासिक योजना है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : मंत्री मिथिलेश

On: August 21, 2024 10:59 AM
---Advertisement---

गढ़वा में अब तक दो लाख से अधिक आवेदन हो चुके स्वीकृत।

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना देश का अब तक का ऐतिहासिक योजना है। इस योजना से राज्य की आधी आबादी एक साथ लाभान्वित हो रही है।

मंत्री ने कहा कि झारखंड के इतिहास में अब तक किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी जनकल्याणकारी योजना लागू नहीं की है। जिससे बहन बेटियों को स्वावलंबी बनने में मदद मिले। इस योजना से राज्य की सभी बहन बेटियों में आशा की नई किरण जगी है।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि इस योजना से अब तक अकेले गढ़वा जिला में दो लाख से अधिक बहन-बेटी लाभान्वित हो चुकी हैं । उन्होंने बताया कि जिले में अब तक दो लाख 22 हजार 264 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांचोपरांत इनमें 1726 आवेदन रिजेक्ट हो गया है। जबकि दो लाख छः हजार 414 आवेदन अप्रूव हुआ है। 14 हजार 124 आवेदन लंबित है। सभी के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है।

प्रति माह 15 तारीख तक सभी के खाते में 1000 रुपए नियमित रुप से जमा हो जाएगा। इससे बहन-बेटियों को अपने कार्यों में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा। महिला स्वावलंबन की दिशा में झारखंड सरकार का बहुत बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार झारखंडी जनमानस की सरकार बनी है।

जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से लगातार अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखते हुए जनहित की योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। झारखंड सरकार राज्य एवं राज्यवासियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। यही बात विपक्षियों को चुभ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now