---Advertisement---

भारी बारिश का अलर्ट!खरकाई और स्वर्णरेखा खतरे के निशान के करीब, प्रशासन ने दी चेतावनी

On: August 4, 2024 4:52 AM
---Advertisement---

बारिश के मद्देनजर खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, नदी किनारे नहीं जाएं, सुरक्षित ऊंचे स्थानों में रहें नागरिक

जमशेदपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। फिलहाल खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से नीचे है। जिला प्रशासन दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील करता है। अपील है कि नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें।

स्वर्णरेखा नदी

Danger level(metre)- 121.50

Present level(metre)- 116.56 (at Mango Bridge Site)

खरकई नदी

Danger level(metre)- 129.00

Present level(metre)- 126.81 (at Adityapur Bridge Site)

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now