चतरा: जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित बेलगड्डा गांव में सोमवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते हुई एक छोटी-सी चूक ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृत बच्चों की पहचान ढाई वर्षीय अदनान और छह साल के अक्सू परवीन के रूप में की गई है। घायल महिला का नाम अमरी परवीन बताया जा रहा है, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घटना मो. इबरार के आवास के पास घटी, जहां उनका ट्रैक्टर खड़ा था और उसमें चाबी लगी रह गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर के बिल्कुल सामने बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी को घुमा दिया। जैसे ही इंजन स्टार्ट हुआ, ट्रैक्टर तेज झटके के साथ आगे सरक गया। उसी समय ट्रैक्टर पर बैठे बच्चे के गिरते ही उसका पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।
इधर, ट्रैक्टर ढलान वाली दिशा में खड़ा होने के कारण अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया, और उसी दौरान वहां मौजूद दूसरे बच्चे अक्सू परवीन को भी कुचल गया। दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के लिए गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
झारखंड: खेल-खेल में मौत! बच्चे ने घुमाई ट्रैक्टर की चाबी, 2 बच्चों की कुचलकर मौत; महिला गंभीर रूप से घायल














