---Advertisement---

झारखंड: हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूदकर फरार हुआ धोखाधड़ी का आरोपी, टाॅयलेट का बहाना बनाकर पुलिस को दिया चकमा 

On: November 26, 2025 9:03 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी सुरेश एंड्रयू जेम्स पुलिस हिरासत से फरार हो गया। वह चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान सुरेश एंड्रयू जेम्स के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरु का निवासी बताया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में ओडिशा के मयूरभंज जिले में रह रहा था।

हिमाचल से गिरफ्तारी, जमशेदपुर ला रही थी पुलिस


जेम्स को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में परसुडीह थाना (पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ट्रेन से जमशेदपुर लेकर आ रही थी। इसी दौरान बोकारो जिले के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास उसने फरार होने का मौका तलाश लिया।

चलती ट्रेन से कूदकर हुआ फरार


चंद्रपुरा रेलवे पुलिस थाना प्रभारी एस. राम ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन तेलोन स्टेशन के निकट पहुंच रही थी। हथकड़ी और रस्सी से बंधे आरोपी ने पुलिसकर्मियों से मूत्रालय जाने की अनुमति मांगी। एक पुलिस अधिकारी उसे लेकर शौचालय की ओर गया, तभी आरोपी ने अचानक पुलिसकर्मी को धक्का दिया और चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

धोखाधड़ी के गंभीर आरोप


परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सुरेश एंड्रयू जेम्स पर ईसाई संस्थाओं के नाम पर ठगी करने के गंभीर आरोप हैं। उसी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई थी और उसे हिमाचल से झारखंड लाया जा रहा था।

फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी


घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक से सटे क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया था।

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी हथकड़ी और रस्सी के बावजूद किस तरह चलती ट्रेन से कूदने में सफल हुआ। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now