---Advertisement---

झारखंड को मिली पहली महिला डीजीपी, तदाशा मिश्रा ने संभाला पदभार

On: November 7, 2025 1:53 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने राज्य की पहली महिला डीजीपी (प्रभारी) के रूप में पदभार संभाल लिया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय, रांची में उन्होंने विधिवत तौर पर डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि राज्य के पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता के वीआरएस लेने के बाद यह पद रिक्त था। सरकार ने गुरुवार को तदाशा मिश्रा को झारखंड की प्रभारी डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने अगले ही दिन अपना योगदान दे दिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता झारखंड स्थापना दिवस के सफल और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे बेसिक पुलिसिंग को और मजबूत बनाने पर जोर देंगी ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा और बढ़े।

उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठित अपराध और नक्सल गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई पहले की तरह जारी रहेगी। डीजीपी मिश्रा ने कहा, “पुलिस एक टीम के रूप में काम करती है। किसी एक व्यक्ति पर सब कुछ निर्भर नहीं होता। एक अकेला व्यक्ति भले सीमित कर सके, लेकिन टीम सब कुछ कर सकती है। हमारा मकसद जनता का विश्वास जीतना है।”

तदाशा मिश्रा की नियुक्ति को झारखंड पुलिस बल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। राज्य में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने डीजीपी का पद संभाला है। पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक हलकों में इसे एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी