रांची:- झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर आज यानी मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आभार जताया है।