ख़बर को शेयर करें।

बुंडू :- झारखंड राज्य किसान सभा राज्य कौंसिल अधिवेशन बुंडू कुशवाहा भवन में संपन्न। अधिवेशन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने कहा अन्नदाता किसानों की जमीन पर कारपोरेट लूट के खिलाफ किसानों का व्यापक आन्दोलन का निर्णय लिया गया। किसानों के लिए एम,एस,पी,की कानूनी गारंटी, हाथियों के आतंक के खिलाफ 25 सितंबर को संसद मार्च, सहित झारखंड में खेत,खेती बचाने की लड़ाई तेज होगा। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अवधेश कुमार ने समापन भाषण में कहा 40 प्रतिशत से ज्यादा खनिज संपदा वाले झारखंड के किसानों की गरीबी, किसान आत्महत्याएं, विस्थापन के खिलाफ किसान सभा जिलों, प्रखंडों,गांवों में किसान महापंचायत कर आर पार का आन्दोलन होगा।कर्ज माफी, सिंचाई,वनपटटा,जल,जंगल, जमीन,की रक्षा, बिजली बिल माफ करने,सुखाड़,पलायन, विस्थापन,हाथियों के आतंक के खिलाफ तथा किसानों के जमीन का डिजिटलाईजेशन के किसान उलगुलान होंगा,28 सितम्बर को किसान – मजदूर कन्वेंशन होगा। राज्य अधिवेशन में रिपोर्ट महासचिव सुरजीत सिन्हा ने पेश किया। राज्य अधिवेशन में अध्यक्षीय भाषण करते हुए राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा झारखंड राज्य किसान सभा झारखंड का सबसे बड़ा किसान संगठन है,40 प्रतिशत खनिज संपदा में किसानों की हिस्सेदारी की लड़ाई ,सुखाड़,किसानों की जमीन का कारपोरेट लूट,फसल के दाम के लिए कानून,लाह, महुवा,मक‌ई में भी एम,एस,पी की मांग पर आन्दोलन का निर्णय लिया गया।