---Advertisement---

झारखंड में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सख्ती, चेहरा ढककर एंट्री पर रोक

On: January 13, 2026 12:17 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। राज्य भर में सराफा प्रतिष्ठानों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को नया सर्कुलर जारी किया है।


नकाबपोशों की एंट्री पर पूरी तरह रोक


जारी सर्कुलर के अनुसार अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में बिना चेहरा दिखाए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


पुरुष ग्राहक मास्क, नकाब या हेलमेट पहनकर दुकान में दाखिल नहीं हो सकेंगे।


महिलाओं के लिए भी हिजाब, बुर्का या घूंघट पहनकर ज्वेलरी शोरूम में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।


पुलिस का कहना है कि यह निर्णय किसी समुदाय या वर्ग को लक्ष्य बनाकर नहीं लिया गया है, बल्कि इसका मकसद अपराधियों की पहचान को आसान बनाना और लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है।


तनिष्क शोरूम घटना के बाद बढ़ी चिंता


दरअसल, बीते रविवार बोकारो स्थित तनिष्क शोरूम में नकाबपोश अपराधियों ने लूट का प्रयास किया था। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के चलते अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके, लेकिन इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। इसके बाद पूरे राज्य में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।


बिहार मॉडल को अपनाया गया


गौरतलब है कि बिहार में भी सराफा बाजारों में लूट की घटनाओं के बाद इसी तरह का नियम लागू किया गया था, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला। उसी अनुभव के आधार पर अब झारखंड में भी इस मॉडल को राज्यव्यापी रूप से लागू किया गया है।


पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्कुलर का सख्ती से पालन कराया जाए और ज्वेलरी दुकानदारों को नियमों की जानकारी दी जाए। आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now