रांची: झारखंड में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। राज्य भर में सराफा प्रतिष्ठानों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को नया सर्कुलर जारी किया है।
नकाबपोशों की एंट्री पर पूरी तरह रोक
जारी सर्कुलर के अनुसार अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में बिना चेहरा दिखाए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पुरुष ग्राहक मास्क, नकाब या हेलमेट पहनकर दुकान में दाखिल नहीं हो सकेंगे।
महिलाओं के लिए भी हिजाब, बुर्का या घूंघट पहनकर ज्वेलरी शोरूम में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह निर्णय किसी समुदाय या वर्ग को लक्ष्य बनाकर नहीं लिया गया है, बल्कि इसका मकसद अपराधियों की पहचान को आसान बनाना और लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है।
तनिष्क शोरूम घटना के बाद बढ़ी चिंता
दरअसल, बीते रविवार बोकारो स्थित तनिष्क शोरूम में नकाबपोश अपराधियों ने लूट का प्रयास किया था। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के चलते अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके, लेकिन इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। इसके बाद पूरे राज्य में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बिहार मॉडल को अपनाया गया
गौरतलब है कि बिहार में भी सराफा बाजारों में लूट की घटनाओं के बाद इसी तरह का नियम लागू किया गया था, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला। उसी अनुभव के आधार पर अब झारखंड में भी इस मॉडल को राज्यव्यापी रूप से लागू किया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्कुलर का सख्ती से पालन कराया जाए और ज्वेलरी दुकानदारों को नियमों की जानकारी दी जाए। आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।









