झारखंड:वि०स० चुनाव 11 बजे तक करीब 31% मतदान, दो पीठासीन अधिकारी पर एक्शन
गोड्डा: झारखंड में विधानसभा दूसरे चरण की वोटिंग जारी है।झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. कई जगह मतदान के दौरान थोड़ी बहुत गड़बड़ी की भी जानकारी सामने आई है. हालांकि अभी तक सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कई बड़े नेताओं ने भी वोट डाला है. इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड में दो पीठासीन अधिकारी के खिलाफ एक्शन हुआ है। इनमें पहला देवघर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्हे ड्यूटी से हटा दिया गया है। इन्हें वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाया गया।
वहीं दूसरा मधुपुर के पीठासीन अधिकारी हैं जिनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत मिली थी।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सांसद ने बताया कि यह गिरफ्तारी निर्वाचन आयोग की वेब-कास्टिंग रूम में निगरानी के दौरान की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी मतदान कंपार्टमेंट के पास पाए गए, जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन था और उनकी कार्यवाही में घोर लापरवाही दिखी. इसके बाद, डीसी विशाल सागर के निर्देश पर उक्त मतदान पदाधिकारी को थाने में रखा गया और उसे तत्काल प्रभाव से रिप्लेस कर दिया गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से आवश्यक जांच की जा रही है.
गौरतलब हो कि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 38 विधानसभा सीटों पर 14000 से अधिकत मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. 31 मतदान केंद्रों पर शाम के चार बजे तक वोट डाले जाएंगे और बाकी केंद्रों पर शाम के 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने बताया था कि दोनों ही चरणों के मिलाकर 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- Advertisement -