रांची: झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे के निधन पर पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया ꫰ जहां मौजूद आईपीएस अधिकारियों ने दिवंगत शिवाजी महान कैरे को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ꫰ ईमानदार और कर्मठ आईपीएस माने जाने वाले शिवाजी महान कैरे झारखंड राज्य के निर्माण के समय राज्य के पहले डीजीपी थे ꫰
11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्मे कैरे ने गणित विषय के साथ स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त की ꫰ शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ ꫰