गढ़वा :- गढ़वा जिले के डंडई पुलिस के द्वारा बीती रात्रि दो स्थानीय पत्रकारों को पिटाई किए जाने की घटना को जेजेए गढ़वा जिला टीम कड़ी निन्दा व्यक्त की है। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से डंडई पुलिस के द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ मारपीट कर उनकी आचरण को धूमिल करने वाले पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा यूनियन के द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदीप चौबे ने कहा की एक तरफ पुलिस हर घटना – दुर्घटना में मीडिया की सहयोग की अपेक्षा रखता है और मीडिया भी सहयोग करते आ रही है परंतु कुछ पुलिस कर्मी अपना निजी देवेश के कारण मीडिया को निशाना बनाकर अपराधी के तरह थाना में मारपीट किया जा रहा है.
जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता है।पुलिस हाजत में मौत की घटित घटना जांच का विषय है की मौत होने का मूल कारण क्या है। इसमें मीडिया का काम है की पक्ष और विपक्ष दोनो की बातें की सुने और लिखे इसके लिए मीडिया स्वक्षण्द है। इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस मूल घटना से दिग्भ्रमित करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत मीडिया के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ।