---Advertisement---

झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, बूथ कमिटी गठन पर हुई चर्चा, कई लोग झामुमो में शामिल

On: August 28, 2024 2:03 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के लाल चौक स्थित पुरानी प्रखंड कार्यालय भवन में झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव(उर्फ छोटे राजा) के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव उर्फ मनू बाबा और झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय उपस्थित थे। बैठक में बूथ कमिटी गठन पर विचार विमर्श किया गया।


वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र प्रताप देव ने कहा कि पूर्व विधायक ग्रामीणों की हर समस्याओं को निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस बार परिवर्तन से ही विकास संभव है। परिवर्तन होने से रोजगार सहित पलायन पर भी रोक लगेगा। साथ ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र बदलाव की ओर अग्रसित होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने चुनाव जीतने के बाद भवनाथपुर में पावर प्लांट का शिलान्यास करवाया था।


उनके कार्यकाल में आचार संहिता सहित कई समस्याएं आती रही। जिसके कारण प्लांट नहीं लग पाया। चुनाव जीतने के बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने प्लांट को लेकर बेरुखी दिखाई। वहीं उन्होंने कहा कि एक बार फिर छोटे राजा के हाथों को मजबूत करने का समय आ गया है। यहां के युवा इस बार भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन के लिये ठान लिए हैं। वर्तमान विधायक युवाओं को छलने का काम किया है।

युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशो में पलायन के लिये मजबूर हैं। लेकिन इस बार भवनाथपुर में युवाओं को रोजगार की व्यवस्था छोटे राजा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभी झारखण्ड सरकार महिलाओं के लिए मईया सम्मान योजना चला कर 1 हजार रु प्रति माह मतलब सलाना 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि सीधे खाते में दे रही है। सरकार द्वारा फ्री बिजली की घोषणा भी किया गया है। झामुमो सरकार के अनेको योजनाओ का लाभ सीधे लोगो को मिल रहा है।


वहीं कार्यक्रम में बीजेपी छोड़ कर झामुमो में कई लोग शामिल भी हुए। जैसे :- बिजय मेहता, अखिलेश मेहता, सतीश मेहता, धीरज मेहता, अंकित सिंह, गोपाल मेहता ने झामुमो का दामन थामा। वहीं मौके पर प्रदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, गौरव प्रताप देव(उर्फ सोनू), मनोज रवि, मानिक गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमरेश सिंह, सचिन कुमार, ऐनुल अंसारी, नन्दलाल चंद्रवंशी, उदय चौरसिया, चिंटू देव, राजू चंद्रवंशी, पृथ्वी पाल, अजीत रजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now