रांची :- झामुमो ने राज्य में विभिन्न आयोगों के प्रमुखों के खाली पदों पर की नियुक्ति नहीं होने का ठीकरा भाजपा के ऊपर फोड़ा। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष के जो लोग हैं भाजपा के 25 विधायक है और आजसू के 3 यह लोग अपना एक नेता नहीं चुन पा रहे हैं।
बता दें कि विगत दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने सूचना आयोग सहित कई महत्वपूर्ण आयोगों में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने को लेकर दायर PIL याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और विधानसभा से जवाब तलब किया है। यही नहीं हाल के दिनों में राजभवन की सक्रियता को लेकर राजभवन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक नई परिपाटी शुरू हुई है। भट्टाचार्य ने कहा 20 जून को पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस मनाया गया, साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र का भी स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे उस राज्य के मनीषियों की जगह प्रधानमंत्री का चित्र लगाकर मनाया गया। मंदिर की बात करते हैं तो द्वारिका, ओम्कारेश्वर, सोमनाथ का ही चित्र लगा लेते। ये भाजपा वालो की नरेटिव है जिसे हम अच्छी तरह जानते हैं और हम इसका विरोध भी करना जानते हैं।
वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा हाल के दिनों में कई जा रही नियुक्तियों को लेकर कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है इस राज्य के युवाओं को नौकरियां देने का और इसको लेकर एक जिला चल पड़ा है और आज भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें आईटीआई व नर्सिंग से कौशल प्राप्त 500 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे कुछ दिनों पूर्व 2550 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सरकार के द्वारा दिया गया और बहुत जल्द और भी नियुक्तियां देखने को मिलेगा साथ-साथ जो विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला है उसका भी सफल आयोजन सरकार करवाने जा रही है। यह जो उपलब्धियां है या कहें कि राज्य सरकार की जो प्रयास है उससे भाजपा के लोग बौखला गए हैं। क्योंकि इन लोगों की जो विफलता है थी उसे छुपाने के लिए अब यह लो सारी संवैधानिक मर्यादाओं को स्वस्थ करने का काम कर रही है।