बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना भवन समीप बांकी नदी तट पर निर्माणाधीन सूर्य मंदिर हेतू भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने मंदिर निर्माण हेतु एक ट्रैक्टर ईंट का किया सहयोग। वहीं इसके लिए सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने उनके प्रति आभार प्रकट किया।
वहीं सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सचिव डॉ. महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दीपक प्रताप देव के द्वारा सूर्य मंदिर निर्माण समिति को और भी सहयोग करने का अश्वासन दिया गया है। वहीं उपस्थित सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने कहा कि हमलोग अपने प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी चिमनी भट्ठों से उम्मीद करते हैं कि वे भी इस पुण्य कार्य के लिए आगे आयें और अपना सहयोग सूर्य मंदिर निर्माण समिति को करें।