गढ़वा – झामुमो महिला मोर्चा जिला कमेटी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सतेन्द्रनाथ तिवारी को आरोप सिद्ध करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है ꫰ अगर वह सबूत नहीं देते हैं तो झामुमो की हजारों महिलाएं उनके आवास का घेराव एवं कैंडल मार्च तथा विरोध प्रदर्शन करेंगी ꫰ इस मौके पर सचिव चंदा देवी, रेखा पाठक, रजनीगंधा आलम, आरा शाहिद तथा अन्य महिला नेत्री शामिल थी।