सिल्ली : मुरी टुंगरी के समीप सिंगपुर मैरेज हॉल में 21 जुलाई दिन रविवार को झामुमो सिल्ली प्रखंड समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में सिल्ली विधानसभा प्रभारी सह रांची जिला उपाध्यक्ष रामानंद बेदिया उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो ने बताया कि बैठक में झामुमो सिल्ली प्रखंड के किसान मोर्चा का गठन, महिला मोर्चा का विस्तार, अल्पसंख्यक मोर्चा का विस्तार, पार्टी संगठन मजबुती एवं आने वाले विधानसभा चुनाव संबंधी विचार विमर्श किया जाना है।