---Advertisement---

जोन्हा फॉल की तेज धार में बह गया रांची के डीपीएस का म्यूजिक टीचर

On: June 20, 2025 3:46 AM
---Advertisement---

रांची: अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल में गुरुवार को दिन के 3:30 बजे एक दुखद हादसा हुआ। यहां फोटो खिंचाने के दौरान टीचर माइकल घोष (40) पानी के तेज धार में बह गए। माईकल घोष दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में म्यूजिक टीचर के पद पर कार्यरत थे और मूलतः धनबाद के निवासी थे और वर्तमान में अलकापुरी, डीबडीह, रांची में रहते थे।

माइकल घोष डीपीएस के ही अपने दो शिक्षक मित्र पंकज श्रीवास्तव और ऋतविक सामंता के साथ गुरुवार को चार पहिया वाहन से जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे थे। भारी बारिश के बावजूद तीनों ऊपर जीप लाइन क्षेत्र में चले गए और पर्यटक मित्रों की चेतावनी को नजरअंदाज कर पानी के करीब सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान माईकल फिसलकर तेज बहाव में बह गए। उनके दोस्तों ने फौरन पर्यटक मित्रों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, पर्यटक मित्रों और ग्रामीणों की मदद से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तेज धार और बढ़े हुए जलस्तर के कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। अनगड़ा पुलिस और पर्यटक मित्रों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी है, लेकिन जोन्हा फॉल की तेज धार और ऊंचाई के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now