---Advertisement---

मझिआंव: धूमधाम से मनाया गया जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस

On: February 18, 2025 2:50 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा):  नपं क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल प्रबंधक की ओर से 10वां स्थापना दिवस विद्यालय परिसर में धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के विधायक सह मुख्य अतिथि नरेश प्रसाद सिंह,व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, आर के पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडे, निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सांसद प्रतिनिधि शोभा जयसवाल ,युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी एवं कांडी प्रमुख नारायण यादव, द्वारा बारी-बारी से मां सरस्वती की प्रतिमा एवं विद्यालय के संस्थापक के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कियें गए।

मौके पर अलखनाथ पांडे ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एक जीवन का हिस्सा है। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सराहनीय योगदान अनिवार्य है। इसके बाद छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नाटक एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति कर समारोह का समां बांध दिया गया। और साथ ही कई रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की गई। अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती गीता, कांडी प्रमुख नारायण यादव, नवल किशोर यादव,अच्युतानंद तिवारी, वीरेंद्र नाथ दुबे, शेख अमरुदीन,प्रेमानंद त्रिपाठी, सत्येंद्र पासवान, कृष्णानंद मिश्रा, नागेंद्र सिंह, अनिल कमलापुरी,लक्ष्मण सिंह, विश्वनाथ पासवान, नीरज कमलापुरी,गुलाम बॉस, दीपक चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, चंद्रदेव पासवान, पप्पू चंद्रवंशी, एवं विद्यालय के संचालक विजय यादव सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष अभिभावक, छात्र एवं छात्राएं एवं गण्यमान्य के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now