रांची:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की 2017 पदों के लिए सामान्य स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 735 केंद्रों पर आयोजित हुई। लेकिन परीक्षा से पहले शनिवार रात को ही प्रश्न पत्र और उत्तर, सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। परीक्षा के बाद प्रश्नों का मिलान किया गया तो ज्यादातर प्रश्न और उत्तर मिल रहे थे। हालांकि, क्रमांक अलग था।
मामला सामने आने के बाद आयोग ने रविवार की देर रात थर्ड पेपर की परीक्षा रद्द कर दी। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। परीक्षा रद्द होने करने की वजह अपरिहार्य बताया गया है। वहीं फर्स्ट और सेकेंड पेपर लीक, की जांच की जा रही है। इस पर आज, सोमवार को फैसला लिया जा सकता है।
पेपर लीक की CBI जांच हो – बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने JSSC का पेपर लीक होने की CBI जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह परीक्षा भ्रष्टाचार के दायरे में आ गई है। मामले की CBI जांच होनी चाहिए। राज्य सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।’
पेपर लीक का बिहार कनेक्शन
पेपर लीक होने में बिहार कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा माफिया ने प्रश्न पत्र हासिल कर उत्तर बना लिया था। इसके बाद मोटी रकम लेकर परीक्षार्थियों से सौदा किया गया। इतना ही नहीं, परीक्षार्थियों को पटना और गया में आंसर रटाया गया। इसके बाद परीक्षा माफिया, परीक्षार्थियों को लेकर शनिवार की रात परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान पेपर वायरल हो गया।