JSSC Stenographer Recruitment 2024: झारखंड में 454 स्टेनोग्राफर के पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

On: September 9, 2024 8:21 AM

---Advertisement---
JSSC Stenographer Recruitment 2024: झारखंड में स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण-सैलरी
झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के कुल 454 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 182 पद, एसटी के लिए 118 पद, एससी के लिए 45 पद, ओबीसी I के लिए 37 पद, बीसी II के लिए 27 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा
झारखंड स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
* सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
* फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
* इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
* फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
* सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
* फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।