जमशेदपुर: षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत पटमदा एवं बोड़ाम कृषि आधारित क्षेत्र है। किसानो को अपनी फसल को सुरक्षित रख-रखाव हेतु सरकार द्वारा पटमदा अंचल के ग्राम- बामनी में एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया। उक्त कोल्ड स्टोरेज का 2024 को स्थानीय विधायक की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। सरकार द्वारा उक्त कोल्ड स्टोरेज के देख रेख हेतु संवेदक को दिया गया परन्तु संवेदक द्वारा आज तक वहाँ किसी भी किसानो के फसल, सब्जी के रख-रखाव का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण उक्त अंचलों के किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं अपार लोकहित मे सदन के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज को चालू करने हेतु सरकार से माँग करता हूँ।