---Advertisement---

जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले CJI, 11 नवंबर लेंगे शपथ

On: October 25, 2024 3:22 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देश के अगले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। वे 11 नवंबर को शपथ लेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें सीजेआई होंगे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसका ऐलान किया है। इससे एक दिन पहले वर्तमान चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ पद मुक्त हो जाएंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने पहले इस पद के लिए जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश की थी, जो ऐसी नियुक्तियों के लिए स्थापित मानदंडों का पालन करता है। यह बदलाव भारतीय न्यायपालिका में एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि जस्टिस खन्ना शीर्ष पद संभालने के लिए तैयार हैं। न्यायमूर्ति खन्ना का कार्यकाल 183 दिनों का होगा, जो छह महीने से थोड़ा ज़्यादा है। वे 13 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।

जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में अपने अब तक के कार्यकाल में कई बड़े फैसले दिए हैं। उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी। मनीष सिसोदिया को बेल देते समय यह कहा कि पीएमएलए (PMLA) कानून के सख्त प्रावधान किसी को बिना मुकदमा लंबे समय तक जेल में बंद रखने का आधार नहीं हो सकते। उन्होंने वीवीपैट (VVPAT) और ईवीएम (EVM) के 100 प्रतिशत मिलान की मांग ठुकराई। वह इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने वाली बेंच के सदस्य रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now