---Advertisement---

‘पीडितों को न्याय मिलकर रहेगा..’ पहलगाम हमले पर मन की बात में बोले पीएम मोदी

On: April 27, 2025 7:04 AM
---Advertisement---

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान देशवासियों से सीधे संवाद किया। इस बार उनका संदेश विशेष रूप से कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से संबंधित था, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एक बार फिर पीड़ितों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलकर रहेगा। उन्होंने बताया कि कई देशों के नेताओं ने फोन पर उनसे बात की और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा “पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूँ कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत आतंकवाद के खिलाफ संदेश से की। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति लौट रही थी। वहां, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी। विकास कार्य तेजी से हो रहे थे। ऐसे में कश्मीर के दुश्मनों ने हमला कर उसे फिर से तबाह करने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

इंडोनेशिया में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 54 लोग घायल; हथियार और बम बनाने का सामान बरामद

शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन समेत इन जगहों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

रूस में दूध खरीदने निकले भारतीय छात्र की मिली लाश, 19 दिन से था लापता; परिवार में कोहराम

अगले साल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप! ट्रेड डील के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ

सालगाझुड़ी में सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग,संयुक्त ग्राम समन्वय समिति रेल एरिया मैनेजर से मिला

गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन, मुंबई के नानावती अस्पताल में ली अंतिम सांस