---Advertisement---

जुवेंटस हेल्थकेयर ने किया कंपनी बंद होने की अफवाहों का खंडन; परिचालन शक्ति और नेतृत्व वृद्धि की पुष्टि की

On: January 21, 2026 10:46 AM
---Advertisement---

मुंबई: वर्ष 2002 में स्थापित एक प्रमुख भारतीय दवा कंपनी और बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की सहायक कंपनी जुवेंटस हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने भविष्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर औपचारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। कंपनी ने साफ कहा है कि उसके बंद होने या रीब्रांडिंग (नाम परिवर्तन) से जुड़ी खबरें पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार जुवेंटस की किसी भी व्यावसायिक संपत्ति का न तो बंद होना हुआ है और न ही किसी प्रकार का निलंबन या हस्तांतरण किया गया है। जुवेंटस का फील्ड स्टाफ देशभर में पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है और कंपनी का संचालन सामान्य रूप से जारी है।
अपने स्पष्टीकरण में कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका ‘ज़ोर्विया हेल्थकेयर लिमिटेड’ नाम की किसी संस्था से कोई संबंध या जुड़ाव नहीं है। जुवेंटस ने दोहराया कि इस तरह के दावे निराधार और भ्रामक हैं।
जुवेंटस हेल्थकेयर लिमिटेड ने कहा कि वह अपने हितधारकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती दवाओं के विकास, निर्माण और विपणन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, कंपनी ने अपनी साख और हितधारकों के विश्वास की रक्षा के लिए कानून के तहत उचित कानूनी कदम उठाने की बात भी कही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now