---Advertisement---

पंजाब:मैच के पहले कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या,सिद्धू मूसे वाला के मर्डर का बदला!

On: December 16, 2025 6:51 AM
---Advertisement---

पंजाब: पंजाब में खिलाड़ियों की हत्या का थमने का नाम नहीं ले रहा है।मोहाली के सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में मैच के पहले अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने एक खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मार कर हत्या कर दी।राणा की हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है।

गोपी घनश्यामपुरिया नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया है कि राणा बलाचौरिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को इसने ठहरने का इंतजाम किया था और इसे मारकर मूसेवाला के कत्ल का बदला लिया है.

वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 30 साल के कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया को 15 दिसंबर 2025 को शाम 6:05 बजे गोली लगने की चोटों के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लाया गया था. तुरंत क्लिनिकल जांच के बावजूद, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

एसएसपी मोहाली ने हरमनदीप सिंह ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी राणा नवांशहर का रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मोहाली में एक निजी स्कूल के सामने खाली मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था यहां हजारों लोग पहुंचे थे, जिसमें राणा बलाचौरिया भी भाग लेने गए थे. इसी बीच एक गाड़ी में दो लोग आए, जिन्होंने राणा बलाचौरिया पर फायरिंग कर दी.

ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बलाचौरिया को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मोहाली शहर के बिल्कुल बीच में ये घटना हुई है जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें